shishu-mandir

Champawat- सहकारी समितियों में खुले क्रय केंद्रों पर किसान बेच सकेंगे अपनी उपज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

चम्पावत, 28 अक्टूबर 2021 चंपावत जनपद के किसान अब सहकारी समितियों में खुले क्रय केंद्रों पर अपनी उपज को बेच सकेंगे। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड सहकारी समितियों के माध्यम से जनपद चंपावत के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मडुवा, झंगोरा व अन्य उपज को खरीदेगी।

new-modern
gyan-vigyan

जनपद चंपावत में कोट अमोड़ी, खतेड़ा, रोमेल, चंपावत एवं बाराकोट की 5 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एम.पैक्स) यू.सी.एफ द्वारा एम.पैक्सों के माध्यम से क्रय केंद्र खोले जाने की कार्रवाई कर ली गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड, देहरादून ने निर्गत आंतरिक मल्टीग्रेन खरीद नीति वर्ष 2021-22 में प्रति किलोग्राम क्रय मूल्य क्रमशः मंडुवा 25 रूपया प्रति किलो, झंगोरा 25 रूपया प्रति किलो, सोयाबीन 40 रूपया प्रति किलो और चौलाई 50 रूपया प्रति किलो का मूल्य तय किया हैं।

उन्होंने जनपद के कृषकों से उक्त सहकारी समितियों में खुले क्रय केंद्रों पर अपने उत्पाद का उचित दामों पर बेचने की अपील की हैं।