shishu-mandir

दारमा सड़क खोलने का काम तेज , 23 किमी तक खुला, भाजपा ने किया था हस्तक्षेप

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
photo -uttranews

धारचूला | भाजपा के हस्तक्षेप के बाद दारमा मोटर मार्ग को खोलने के लिए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ने पूरी ताकत लगा दी है| आज की ताजा स्थिति यह है कि बर्फ को 23 किमी तक साफ कर दिया गया है| शेष अभी 15 किमी बर्फ साफ किया जाना है| भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने आज डीएम से मिलकर धारचूला के तहसीलदार को नोड़ल अधिकारी बनाकर मार्ग को खोलने के काम की डेली निगरानी करने की मांग की| इस साल रिकार्ड तोड़ बर्फ गिरने से आए ग्लैशियरों ने दारमा घाटी के लिए बने 38 किमी सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया था| माइग्रेशन के लिए 14 गांवों के करीबन डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को दारमा जाना है| भाजपा नेता मर्तोलिया ने बीते 18 अप्रैल को धारचूला के एसडीएम गौरव अग्रवाल को दरमा के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पत्र दिया था| सड़क खोलने के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया गया था| तब से सीपीडब्लूडी ने मानव व मशीन के संसाधन बढ़ाकर मोटर मार्ग को खौलने में तेजी लाई है| हालांकि अभी भी मानव व मशीनों के संसाधन को ओर अधिक बढ़ाने की आवश्यक्ता है| आज दारमा वासियों की इस पुकार को लेकर भाजपा नेता डीएम से मिले | कहा कि संसाधन बढ़ाने की जरुरत है, तभी सड़क समय पर खुलेगा| कहा कि दारमा के युवाओं का एक दल हैजैन्द्र फिरमाल की अगुवाई में सड़क खोलने के काम को देखकर आया है| इस दल ने भी मजदूर व मानव संसाधन दोनों को बढ़ाने की बात की है| मर्तोलिय ने कहा कि देर होने पर दारमावासी इस बार खैती नहीं कर सकेंगे| गरीब परिवारों की आजीविका पर इसका असर पडेगा | इस बार जगह जगह पर ग्लैशियर टूट कर आए है. सडक खोलने में पसीने छूट रहे है| सीपीडब्लूडी के सहायक अभियंता स्वपनहिल सागोडे ने बताया कि आज तक सड़क 23 किमी यानि नागलिंग से 200 मीटर पीछे तक वाहनों के लिए खुल चुका है| अभी 15 किमी सड़क खोलनी है. पैदल यात्रा मार्ग को ढाकर तक खोलने में अभी 10 दिन का समय लगने की संभावना है| मर्तोलिया ने बताया कि हम सड़क खोलने के लिए जो जरुरी काम है,तो उसे जल्दी पूरा किया जाय|

new-modern
gyan-vigyan