Pithoragarh- ललित ने बढ़ाया जनपद का सम्मान: कच्चाहारी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। पंडित प्रताप नारायण मिश्र राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मान प्राप्त करने के पश्चात पिथौरागढ़ पहुंचने पर कच्चाहारी कुटी में ललित शौर्य का अभिनन्दन किया गया। कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रख आयोजित कार्यक्रम में जिले के युवाओं एवं साहित्यकारों ने सीमित संख्या में प्रतिभाग किया। ललित शौर्य की राष्ट्रीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया।

holy-ange-school

आचार संहिता : बैनर, पोस्टर, झंडे हटाने शुरू


कार्यक्रम में डॉक्टर कच्चाहारी ने कहा कि ललित शौर्य ने जनपद का मान बढ़ाया है। उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर युवाओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य किया है। शौर्य का लेखन युगानुकूल है। उनका पूरा ध्यान बाल साहित्य पर है। जो जड़ों को सींचने का वृहद एवं श्रेष्ठ कार्य है। शौर्य की इस उपलब्धि से पूरा जनपद गौरवान्वित है।
आचार्य गंगदत्त जोशी ने कहा ललित शौर्य लंबे समय से लेखन कार्य कर रहे हैं। इनकी रचनाएं भारत समेत विश्व के अनेक देशों में प्रकाशित हो रही हैं। इनका लेखन बाल मन के बहुत नजदीक है। इनकी रचनाएं अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम आदि भाषाओं में अनुवादित भी हो चुकी हैं। ललित का सम्मान सभी सहित्य प्रेमियों का सम्मान है।

ezgif-1-436a9efdef

उत्तराखण्ड में इस जिले की शिक्षिका ने चाय के साथ खा लिया बिस्कुट और हो गयी मौत, क्या है मामला


युवा खिलाड़ी भूपेश बिष्ट ने कहा ललित शौर्य हम युवाओं के प्रेरणा पुंज हैं। उनका लेखन एवं वाणी सभी को प्रभावित करती है। राष्ट्रीय पटल पर उनका सम्मान हम सभी को प्रेरणा से भर देता है।

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बच्चों पर कोरोना का कहर, इस स्कूल में हुआ विस्फोट, 55 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित


अंत में ललित शौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अच्छा सहित्य रचना एवं उसे पाठक तक पहुंचाना है। उन्होंने वर्ष 2022 में 20 हजार बच्चों तक बाल साहित्य की पुस्तकें पहुंचाने का संकल्प लिया है। जिसके लिए वो पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे हैं।


कार्यक्रम में समाजसेवी हरीश धामी, शुभम बिष्ट, लक्ष्मी आर्या, मुकेश सिंह, गरिमा धामी, माधव बिष्ट, मुकुल खड़ायत आदि उपस्थित थे।

Joinsub_watsapp