shishu-mandir

उत्तराखण्ड में इस जिले की शिक्षिका ने चाय के साथ खा लिया बिस्कुट और हो गयी मौत, क्या है मामला

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल जिले के शिशु मंदिर में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका की मृत्यु से सनसनी फैल गई। मृत्यु का कारण भी बेहद हैरान करने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने चाय के साथ बिस्कुट समझ कर चूहे मारने वाली दवा खा ली, जिससे अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई।

new-modern
gyan-vigyan

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बच्चों पर कोरोना का कहर, इस स्कूल में हुआ विस्फोट, 55 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित

saraswati-bal-vidya-niketan

महिला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए एसटीएच ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिस शिक्षिका की मृत्यु हुई है, उनकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है और वह शिशु मंदिर में शिक्षिका थी। मिली जानकारी के अनुसार महिला बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी और तभी वह चाय पीने के लिए अपने किचन में गई और वहां उसने चाय का कप लिया और कमरे में चली आई। यहां परिजनों ने चूहे मारने वाले बिस्कुट रखे हुए थे,। महिला ने इसे खाने वाले बिस्कुट समझकर खा लिया, जिससे कुछ देर बाद उन्हें उल्टी होने लगी और जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।