shishu-mandir

कानपुर – भगवा रंग में रंगी भारतीय और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, रामधुन से हुआ स्वागत

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार और बेहद ही अनोखा स्वागत किया गया है. आपको बतादें की भारतीय क्रिकेट टीम ने Newzealand के खिलाफ T-20 series 3.0 से जीत दर्ज की थी। दोनों ही देशों के बीच कानपुर में 25 नवम्‍बर से test series की शुरुआत हो रही है। Series के पहले test match के लिए होटल पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत बहुत ही अलग अंदाज में किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


भगवा गमछे के साथ हुआ स्वागत कानपुर पहुंचे Team India के प्लेयर्स के स्वागत में भगवा रंग का असर नजर आया। होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का पहली बार भगवा गमछे से स्वागत हुआ। इतना ही नहीं, होटल के sound system पर घंटे और घड़ियाल के साथ-साथ रामभजन की ध्वनि गूंजती रही। ऐसा माना जा रहा है कि CM योगी आदित्यनाथको भगवा रंग से बेहद प्रेम है और इसी को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत भगवा रंग से किया गया। हालाँकि इसको लेकर कुछ लोग नाराज भी है।

उनका कहना है की खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। समजवादी पार्टी ने भी इसका विरोध किया है.
देखिए वीडियो
कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार और बेहद ही अनोखा स्वागत किया गया है. आपको बतादें की भारतीय क्रिकेट टीम ने Newzealand के खिलाफ T-20 series 3.0 से जीत दर्ज की थी। दोनों ही देशों के बीच कानपुर में 25 नवम्‍बर से test series की शुरुआत हो रही है। Series के पहले test match के लिए होटल पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत बहुत ही अलग अंदाज में किया गया।


भगवा गमछे के साथ हुआ स्वागत


कानपुर पहुंचे Team India के प्लेयर्स के स्वागत में भगवा रंग का असर नजर आया। होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का पहली बार भगवा गमछे से स्वागत हुआ। इतना ही नहीं, होटल के sound system पर घंटे और घड़ियाल के साथ-साथ रामभजन की ध्वनि गूंजती रही। ऐसा माना जा रहा है कि CM योगी आदित्यनाथको भगवा रंग से बेहद प्रेम है और इसी को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत भगवा रंग से किया गया। हालाँकि इसको लेकर कुछ लोग नाराज भी है। उनका कहना है की खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। समजवादी पार्टी ने भी इसका विरोध किया है.


Corona protocol का ध्यान रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने खुद ही अपने हाथों से भगवा अंगोछे को उठाकर अपने गले में डालकर एंट्री की। इस दौरान होटल में घंटे घड़ियाल के साथ-साथ राम भजन की ध्वनि गूंजती रही। हालांकि स्‍वागत के इस तरीके पर होटल की ओर से किसी का बयान सामने नहीं आया है। Team India के दस खिलाड़ी कप्तान अजिंक्‍य रहाणे के साथ 19 नवम्‍बर को होटल पहुंचे थे। Team India के बाकी खिलाड़ी सोमवार को सीधे कोलकाता से Newzealand Team के साथ होटल पहुंचे।