shishu-mandir

अल्मोड़ा की कनिष्का भंडारी का अं​तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा की कनिष्का भंडारी अल्मोड़ा जिले से कुमाऊं विश्वविद्यालय अं​तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगी। कनिष्का भंडारी के कोच कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि कनिष्का भंडारी 22 फरवरी से 23 फरवरी को रूद्रपुर के द्रोण कॉलेज में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने उम्मीद जताई कि कनिष्का इस माह कुमाऊं विश्वविद्यालय अं​तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना स्थान स्वर्ण पदक जीतकर लाएंगी।इस प्रतियोगिता के लिए कनिष्का ने अपने प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट के दिशा निर्देशन में तैयारिया की है। बताते चले कि कनिष्का भंडारी को राज्य सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा है। वह अब तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक जीत चुकी हैं।


कनिष्का भंडारी के ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन होने पर पूर्व विधायक,कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट,रणजीत सिंह भंडारी,कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संयोजक ज्योति सतवाल, कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र पाटनी,उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे,संरक्षक निरंजना पांडे, कोच लियाकत अली, गिरीश मल्होत्रा, एसएसजे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 एनएस भंडारी, आदि ने खुशी जताने के साथ ही अपनी शुभकामनाएं दी हैं।