shishu-mandir

खेल Archives – Page 5 Of 21 – उत्तरा न्यूज

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

खेल Archives - Page 5 Of 21 - उत्तरा न्यूज

new-modern
gyan-vigyan

Sirsauda’s team won the Jai Baba Gangnath cricket competition final

खेल Archives - Page 5 Of 21 - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2020- जय बाबा गंगनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket competition) पलना का फाइनल मैच सिरसौड़ा ने जीत लिया|

रीठागाड़ क्षेत्र में आयोजित हुआ कृषि मेला (Agricultural fair)


प्रतियोगिता का समापन कांग्रेस नेता व पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया। एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में सिरसौड़ा की टीम ने (पलना) टम्ट्यूडा की टीम को 28 रनों से हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिसोड़ा की (cricket competition) टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए टम्ट्यूडा की पूरी टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निर्मल बगड़वाल तथा मैन ऑफ द सीरीज महेंद्र अधिकारी रहे।

Syalde News- दरवाजे पर मिला जला हुआ टार्च, किवाड़ खुले और घर में रहने वाली महिला गायब

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज गांवों में लगातार अनेकों क्रिकेट प्रतियोगिताओं (cricket competition) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा को पैदा करने में कारगर होगा। कर्नाटक ने कहा कि आज युवा खेलों में अपने भविष्य को तलाश सकते हैं और बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार, क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकते हैं, उन्होंने युवा खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ खेलने की अपील की और कहा कि युवा खेलों में बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग (Education Department) से बड़ी खबर- 1 फरवरी से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल!

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दीवान सिंह बोरा उप प्रमुख लमगड़ा, प्रधान प्रतिनिधि मल्ली चौनली हरीश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि पलना ललित टम्टा, राजेश अधिकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, हरीश सिज्वाली, गोपाल सिंह, बसंत जोशी, राकेश बिष्ट, नवीन टम्टा हेम जोशी अमर बिष्ट अमर बोरा सहित अनेकों खेल प्रेमी खिलाड़ी व क्षेत्र वासी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन व मैच की कमेंट्री इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता द्वारा की गई।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/