shishu-mandir

जीजीआईसी द्वाराहाट में करियर काउंसिलिंग में छात्राओं को बेहतर करियर निर्माण के दिये टिप्स, छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में बालसख प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं काउंसलर राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट के सहायक प्रोफेसर एनके सिजवाली ने विद्यार्थियों को बेहतर ​करियर विकल्पों से अवगत कराया। साथ ही विद्यार्थियों को रुचि एवं योग्यता के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करने का परामर्श दिया। इस दौरान सिजवाली ने समय व निर्णय के ​बेहतर तालमेल से जीवन में सफलता हासिल करने एवं भविष्य में बेहतर इंसान बनने के विचार सांझा किये। कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं से संवाद किया गया। जिसमें उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य तनुजा जोशी, डॉ अमिता प्रकाश, मंजरी जोशी, माया मेहरा समेत सभी शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्राएं मौजूद रही।

new-modern
gyan-vigyan