shishu-mandir

जीआईसी अल्मोड़ा के छात्र ने पास की आईआईटी (IIT) मैन्स परीक्षा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। जीआईसी अल्मोड़ा के छात्र प्रिन्स ने आईआईटी (IIT) मैंस की परीक्षा पास कर ली है। प्रिंस ने 78.335 percentile के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर jee advance के लिए अर्हता
प्राप्त कर ली है।

saraswati-bal-vidya-niketan

प्रिन्स बचपन से ही मेधावी था। अलीगढ़ के पास जिस स्कूल में वह पढ़ाई करता था वहां केवल हाईस्कूल तक की ही पढ़ाई होती थी। अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी की जानकारी में यह प्रकरण आया तो वह उसे लेकर अल्मोड़ा ले आये और उसे जीआईसी अल्मोड़ा में दाखिला दिला दिया। स्थानीय राइका अल्मोड़ा में गणित के प्रवक्ता एनबी पाण्डे, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता दीपक पाण्डे और रसायन विभाग के प्रवक्ता मयंक तिवारी और अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन से उसने जीआईसी के हास्टल में रहकर jee main iit में प्रतिभाग कर jee advance के लिए अर्हता प्राप्त कर ली। प्रिंस का एकमात्र सहारा उसके बीमार 82 वर्षीय दादा है जो उसके लिये के खर्च की व्यवस्था करते है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1