Bageshwar – सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती पर आयोजित हुए ​कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

बागेश्वर, 31 अक्टूबर, 2021

new-modern

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वरिष्ठ नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में मार्च पास्ट एवं साईकिल रैली का आयोजन तहसील परिसर बागेश्वर से किया गया, जिसमें जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने स्वयं साईकिल चलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में पुलिस, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों, एनसीसी कैडेटस सहित वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। रैली तहसील रोड से होते हुये गोमती पुल, एसबीआई तिराहा, ट्रामा सेंटर से नुमाईशखेत मैदान में रैली का समापन किया गया। नुमाईशखेत मैदान में रैली में शामिल लोगों को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी थे।आजादी के आंदोलन में किसानों और युवाओं को जोड़ने के साथ ही उसे सुनियोजित गति देने का कार्य किया तथा अखंड भारत का विश्वभर में अनूठा उदाहरण उन्होंने ही प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमें सरदार बल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेते हुये देश की एकता एवं अखंडता के लिये सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।

मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत,अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पुलिस उपधीक्षक विपिन चन्द्र पंत, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, कोतवाल डीआर वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलिक, रेड क्रॉस सोसाईटी के चैयरमैन संजय शाह जगाती, सचिव आलोक पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरीश सोनी, वरिष्ठ नागरिक दिलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलड़ा आदि मौजूद रहे।