shishu-mandir

उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश में बैडमिंटन एकेडमी की सख्त जरूरत: डॉ.अलकनंदा, जल्द प्रदेश सरकार को भेजा जायेगा प्रपोजल

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

अल्मोड़ा। बैडमिंटन के ​क्षेत्र में उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए उत्तराखंड में एक बैडमिंटन एकेडमी खोलने की मांग को लेकर उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन जल्द ही एक प्रपोजल तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजेगा। जिससे यहां के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए किसी और प्रदेश का रूख न करना पड़े।
यह बात उत्तरांचल बै​डमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने आज यहां नगर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही। डॉ अलकनंदा ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के कई ​खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। लेकिन उत्तराखंड में बैडमिंटन के उभरते खिलाड़ियों के लिए अच्छे प्रशिक्षण व अच्छे कोच की कमी है। जिसके चलते उन्हें अन्य राज्यों में स्थित बै​डमिंटन एकेडमी का रूख करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आगामी माह में उत्तरांचल बै​डमिंटन एसोसिएशन की होने वाली एजीएम में खिलाड़ियों के हित को देखते हुए एक प्रपोजल तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा जायेगा। जिसमें उत्तराखंड में एक बैडमिंटन एकेडमी खोलने की मांग मुख्य रहेगी। इस दौरान उन्होंने 19​ सितंबर यानि कल से शुरू होने वाली ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों के बारे में बताया। डॉ. अलकनंदा ने कहा कि इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड कुल छह जिलों के 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इधर 14 से 18 सितंबर तक हेमवती नंदन बहुगुणा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई
19वीं उत्तराखंड सीनियर स्टेट बै​डमिंटन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उन्होंने खुशी जताई। उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने कहा कि राज्य में बैडमिंटन खेल के लिए प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें एक अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 27 जनवरी से 2 फरवरी 2020 में लखनउ में होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप व 19 सितंबर यानि कल से शुरू होने वाली ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। मनकोटी ने कहा कि वर्तमान में नेशनल व स्टेट स्तर पर राज्य के ​कई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। कई टूर्नामेंट में अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष राम अवतार, कोच प्रशांत जोशी, साईं एक्सटेंशन के कोच मयंक कपूर, सुरेश कर्नाटक, कमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

new-modern
gyan-vigyan