shishu-mandir

Almora- महिलाओं ने बुरांश के फूलों को बनाया आय का जरिया

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 03 मार्च 2021
उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना (जायका) अंतर्गत सोसायटी फॉर उत्तरांचल डेवलेपमेंट एंड हिमालयन एक्शन (सुधा) Almora द्वारा वन पंचायत गैराड़, भगरतौला एवं बाराकूना में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बुरांश के फूल को अपना आय का जरिया बना रहे है।

new-modern
gyan-vigyan

यह भी पढ़े….

Almora-प्रदेश प्रभारी के स्वागत के बीच ‘आप’ (AAP) ने किया शक्ति-प्रदर्शन

Almora—आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ सीपीएम और उक्रांद ने फूंका सरकार का पुतला

प्रकृति का ये खूबसूरत फूल इन दिनों जंगल में अपनी छटा बिखेरे हुए है, जिसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एकत्र कर अपनी आजीविका बढ़ा रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan

इसी कड़ी में वन पंचायत गैराड़, भगरतौला एवं बाराकूना की महिला समूहों की 40 महिला सदस्यों द्वारा 14 कुंतल बुरांश का फूल एकत्र कर जागनाथ जायका स्वायत्त सहाकारिता के माध्यम से विपणन किया गया।

यह भी पढ़े….

Almora- ढौरा की टीम ने जीता जय मां विंध्यवासिनी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला

मार्केटिंग स्पेशलिस्ट (जायका) इंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वन क्षेत्र जागेश्वर में आजीविका संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत 30 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। जिसमें कुछ स्थानीय उत्पादों मंडुवा, मादिरा, भांगदान, चौलाई, सोयाबीन, काला भट्ट आदि की ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग कर स्थानीय बाजार को उपलब्ध कराते है। जिन समूहों के पास कम भूमि है उन समूहों को मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे कार्यक्रम से जोड़ा गया है।

इसके अलावा वर्तमान में परियोजनांतर्गत कुछ समूह फल प्रसंस्करण कार्यक्रम से भी जोड़े गए है, जिसमें बुरांश व माल्टे का जूस प्रमुख है। साथ ही उन्होंने बताया कि समूहों के सुगमीकरण के लिए परियोजना द्वारा तीन क्षेत्रीय समन्वयकों की तैनाती की गई है। जिसके देख रेख में स्थानीय उत्पादों का एकत्रिकरण, ग्रेडिंग—पैकेजिंग व विपणन आदि कार्यों को सहकारिता के माध्यम से किया जाता है।

उक्त कार्यक्रम में मार्केटिंग स्पेशलिस्ट (जायका) इंद्र सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय समन्वयक अनिल राणा, कमल साही, ललिता जोशी, नीमा जोशी, बबीता आर्या, रमा देवी, नंदी राम, तुलसी देवी, बंसती देवी, जानकी देवी, कमला देवी के अलावा 40 महिलाओं द्वारा आजीविका संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत प्रतिभाग किया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/