उत्तराखंड के खिलाड़ियों की रणजी खेलने की मुराद होगी पूरी, बीसीसीआई ने प्रदान की मान्यता

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अब जो खबर आपके लिए लाए है वह वाकई आपका दिल खुश कर देगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मान्यता के लिए जूझ रहे उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड की मुराद 18 साल बाद पूरी होने वाली है। आज यानि 18 जून को दिल्ली में विशेषज्ञों के मध्य हुई बैठक में बीसीसीआई ने एडहॉक कमेटी को एक साल तक लागू करने की अनुमति दे दी है। सभी एसोसिएशनों से छह सदस्य, तीन सदस्य बीसीसीआई से और एक खेल विभाग का प्रतिनिधि भी कमेटी में शामिल रहेंगे।

new-modern


राज्य की उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई की प्रशासक कमेटी के अध्यक्ष विनोद राय के सामने अपना समर्थन दिया. खेल मंत्री अरविन्द पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट को सुचारू करने और राज्य के खिलाड़ियों को खेलने का मौका देने के लिए राज्य में क्रिकेट गतिविधियां करने के लिए कहा है. चाहे वह एडहॉक कमेटी लागु करे या एसोसिएशन को मान्यता दे। फिलहाल खेलप्रेमियों को यह खबर राहत के साथ साथ खुशी दे सकती है।