कोरोना (Corona) ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2 लाख के पार नए मरीज, इतनों की हुई मौत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2021, देश में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण बेकाबू होते जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के जो आंकड़े सामने आए है, वह भयावह है।

holy-ange-school

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,00,739 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 1,038 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है।

ezgif-1-436a9efdef

यह भी पढ़े….

Corona- उत्तराखंड में आज कोरोना से 12 मौत, 2630 नए मामले

corona update- पिथौरागढ़ के एडीएम कोरोना संक्रमण की चपेट में

पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले, पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी। 

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले थे और 1027 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।

यह भी पढ़े….

कोरोना corona से सब हलकान, अब केंद्रीय मंत्री को मदद की दरकार

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल समेत 16 राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इनमें से भी अकेले महाराष्ट्र में ही सबसे अधिक एक्टिव केस हैं।

नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गई है। जिसमें 1,24,29,564 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। वर्तमान में देश में एक्टिव केसों की संख्या 14,71,877 है। जबकि 1,73,123 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos

Joinsub_watsapp