shishu-mandir

अल्मोड़ा: कर्मचारी हड़ताल (strike) पर सरकारी विभागों में कामकाज ठप

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

जनरल—ओबीसी ईम्प्लाइज एसोसिएशन की हड़ताल (strike) दूसरे दिन भी जारी

Screenshot-5

अल्मोड़ा। पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में जनरल—ओबीसी ईम्प्लाइज एसोसिएशन की बेमियादी हड़ताल

new-modern
holy-ange-school
 strike

पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर सोमवार यानि 2 मार्च से जनरल—ओबीसी कर्मचा​री बेमियादी हड़ताल

gyan-vigyan

शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जलसंस्थान, जिलाधिकारी कार्यालय, कलक्ट्रेट, पशुपालन, खाद्य विभाग, सहकारिता, सेवायोजन, पर्यटन समेत 34 से अधिक विभागों के कर्मचारी हड़ताल

मंगलवार यानि आज दूसरे दिन सभा की अध्यक्षता मुख्य प्रशासनिक अधिकारी लोनिवि, एमएस पंवार तथा संचालन पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रमोशन में लगी रोक नहीं हटा रही है। जिस कारण कई कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह बिना प्रमोशन के सेवानिवृत्त हो रहे है।

इसके अलावा प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि वह सरकार के नो वर्क नो पे के आदेश से नहीं डरते है। कर्मचारियों ने मांग के लिए सरकार के साथ आर—पार की जंग लड़ने का ऐलान किया है।

medical hall

इस अवसर पर लोनिवि के अनुराग पांडे, संजय भोज, अमरनाथ सिंह, टीका सिंह खोलिया, राजीव लोचन पांडे, सेवायोजन कार्यालय के संजय पाठक, गोविंद सिंह बिष्ट, महिला कल्याण विभाग के मोहन चंद्र जोशी, रजनीश पंत, सिंचाई विभाग से विपिन चंद्र जोशी, ललित मोहन भट्ट, कलक्ट्रेट से शैलेंद्र पांडे, दीपक तिवारी, ललित तिवारी, चंदन नैनवाल, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग पीके पाठक, धनराज सिंह, मनोज बिष्ट, प्रताप सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह जीना, परिवहन कार्यालय से रोहित मेलकानी, अनिल जोशी समेत तमाम विभागों के अधिकारी—कर्मचारी मौजूद थे।

awasiya vishvvidhyalaya
prakash ele 1