अल्मोड़ा में शुरू हुआ जूट बैग प्रशिक्षण, महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का नया रास्ता

अल्मोड़ा, 18 जून 2025:मोहन उप्रेती लोक संस्कृति, कला एवं विज्ञान शोध समिति और यूकास्ट (उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के मानसखंड साइंस सेंटर, अल्मोड़ा…

women-in-almora-get-trained-in-jute-bag-making-to-launch-small-businesses

अल्मोड़ा, 18 जून 2025:
मोहन उप्रेती लोक संस्कृति, कला एवं विज्ञान शोध समिति और यूकास्ट (उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के मानसखंड साइंस सेंटर, अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अगले चरण में मंगलवार को जूट बैग निर्माण प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।

📲 हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं रोजाना की प्रमुख खबरें – यहां क्लिक करें

नगर निगम सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से बातचीत की और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में पहल करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर हल्द्वानी से आई प्रशिक्षिका मंजू राणा ने महिलाओं को जूट की मशीन जोड़ने, बैग की डिजाइनिंग और सिलाई से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जूट बैग निर्माण के ज़रिए महिलाएं घर बैठे आमदनी कर सकती हैं, जिससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

👉 पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है – यहां पढ़ें आरक्षण पर आपत्तियों की सुनवाई की खबर

🧵 महिलाओं को मिल रहे नए मौके

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की मिशन मैनेजर शांता गुरुरानी ने महिलाओं से प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल तकनीकी ज्ञान नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और विकास के अवसर भी लेकर आता है।

संस्था के सचिव कमल पांडे ने बताया कि महिला सशक्तिकरण संस्था की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में कई और कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे पीरूल से कोयला बनाना, कुटीर उद्योग आदि भी आयोजित किए जाएंगे।

👉 इसी तरह विकास को लेकर कांग्रेस ने भी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है – यहां पढ़ें धरने की खबर

🎉 रजत जयंती वर्ष में विशेष पहल

संस्था के अध्यक्ष हेमंत कुमार जोशी ने बताया कि समिति इस वर्ष अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष मना रही है, और इसी कड़ी में वर्षभर स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 20 महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर संस्था से नमिता टम्टा, काजल बिष्ट सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

👉 अब वोटर कार्ड से जुड़ी सेवाएं भी हुईं डिजिटल – यहां पढ़ें चुनाव आयोग की नई सुविधा