देशभर में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा बदलाव किया है। अब मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर कार्ड बनाने और उसे घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। बुधवार को मुख्य चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि अब वोटर कार्ड सिर्फ पंद्रह दिन के अंदर लोगों को मिल जाएगा।
ये सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो पहली बार वोटर बन रहे हैं या फिर जिनके पुराने कार्ड में कोई गलती है और उन्होंने उसमें सुधार करवाने की मांग की है। पहले ये प्रक्रिया लंबी होती थी और वोटर कार्ड घर पहुंचने में एक महीने से ज्यादा का समय लग जाता था। लेकिन अब हर स्टेज पर नजर रखी जाएगी और डाक विभाग के ज़रिए कार्ड की ट्रैकिंग भी की जा सकेगी। पूरा सिस्टम अब रियल टाइम में चलेगा और हर स्टेप की जानकारी मतदाता को एसएमएस से मिलती रहेगी ताकि उन्हें पता चलता रहे कि उनका कार्ड कहां तक पहुंचा है।
इसके लिए लोगों को अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा जो एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में उपलब्ध है। इस ऐप से नया वोटर कार्ड बनवाने के साथ ही पुराने कार्ड में सुधार भी कराया जा सकता है। जब आप नया वोटर बनना चाहते हैं तो ऐप खोलकर उसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है। नाम पता मोबाइल नंबर और आधार की जानकारी भरनी होती है। उसके बाद सारी जानकारी सबमिट करनी होती है। इसके बाद बी एल ओ आपके घर आकर वेरिफिकेशन करेगा और फिर कार्ड बनकर सीधे आपके पते पर पहुंच जाएगा।
अगर किसी के पुराने वोटर कार्ड में गलती है तो उसी ऐप से सुधार की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसके लिए कंप्लेन और रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन खोलना होता है। वहां जरूरी जानकारी भरने के बाद पंद्रह दिन के अंदर नया कार्ड तैयार होकर घर पहुंचा दिया जाएगा।
चुनाव आयोग की इस नई पहल से अब लोगों को बार बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वक्त पर पहचान पत्र मिल जाएगा।