केवी अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ वेबिनार, आँन लाइन शिक्षण के महत्व व चुनौतियों पर हुई चर्चा

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Webinar organized on Teachers’ Day at KV Almora, discussion on the importance and challenges of on-line teaching केवी अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ वेबिनार

IMG 20200905 211542
केवी अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ वेबिनार
Photo- uttra news

अल्मोड़ा, 5 सितंबर 2020- केंद्रीय विद्यालय अल्मोडा द्वारा शिक्षक दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया| इसमें कोरोना काल में आँन लाइन शिक्षण के महत्व ,उपयोगिता व चुनौतियों पर चर्चा की गई|

new-modern
केवी अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ वेबिनार


कार्यक्रम को प्रारांभ करते हुए विद्यालय के सीसीए प्रभारी घनश्याम शर्मा ने विद्यालय की
प्राचार्य डॉ माला तिवारी, स्टाफ तथा छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया|
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक गौरव ढ़ीगरा ने कोरोना कालीन आभासी कक्षाओं पर एक कविता प्रस्तुत की|
स्नातकोत्तर शिक्षक (भौतिक विज्ञान) गोविंद शरण शर्मा ने करोना काल के दौरान ली गई
ऑनलाइन कक्षाओं पर अपने अनुभव साझा किए|
विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष चन्द्र शेखर पांडे और नकुल देउपा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला|
तत्पश्चात घनश्याम शर्मा ने अपने कोरोना कालीन कक्षाओं के अनुभवों को साझा करते हुए “तू योद्धा है तू बस युद्ध कर ” कविता प्रस्तुत की |

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बंशी राम ने ऑनलाइन कक्षाओं की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुछ छात्र वित्तीय समस्याओं व नेटवर्क की दिक्कतों के चलते आँन लाइन कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं|

अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉ माला तिवारी ने ऑनलाइन कक्षाओं के भविष्य पर चर्चा करते हुए इन्हें छात्रों व शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी बताया|
उन्होंने अपने शिक्षकों को याद किया तथा सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओं व अभिभावकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी|