Uttarakhand Video Viral: चलती कार में अर्धनग्न होकर युवको ने महिला राइडर के साथ की अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल

राज्यों की सरकारी अधिकतर महिला सुरक्षा को लेकर काफी दावे करती है लेकिन यह दावे अक्सर गलत साबित होते हैं। महिलाएं आज भी असुरक्षित हैं।…

n6688753001750213662338b401b6637c82d253fe75e0711775a980aa50df172d911df9681c6da9cae35604

राज्यों की सरकारी अधिकतर महिला सुरक्षा को लेकर काफी दावे करती है लेकिन यह दावे अक्सर गलत साबित होते हैं। महिलाएं आज भी असुरक्षित हैं।

इसका एक उदाहरण उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आ रहा है जहां कुछ युवकों ने चलती कार में अर्धनग्न होकर महिला राइडर से अश्लील इशारे किए जिसका वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवक चलती कार में अर्धनग्न हालत में है और इसी दौरान वह पास से गुजर रहे एक महिला से अश्लील इशारे भी करते हैं।

इस वीडियो को देखकर साफ नजर आ रहा है कि युवक काफी नशे में है।


इसी दौरान महिला ने खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए इस वीडियो को शूट कर लिया और युवकों की इस हरकत को दिखाया महिला वीडियो में कहते हुए नजर आ रही है कि यूपी के बदमाश उत्तराखंड में आकर बदमाशी कर रहे हैं इस दौरान महिला ने उनकी गाड़ी का नंबर अपने कैमरे में कैद कर लिया और उनकी हरकतों को मौबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।


इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की है और पुलिस ने 3 आरोपी देवेंद्र, राहुल, निखिल को गिरफ्तार कर ली हैं। गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों ने लंगड़ाते हुए कान पकड़ते हुए बोले- ‘सभी महिलाएं हमारी माताएं-बहने हैं, आज के बाद गलती नहीं होगी।’