Uttarakhand News: चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में हुई लैंडस्लाइड, दो यात्रियों की मौत की खबर

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के बीच लाखों श्रद्धालु लगातार बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ जा रहे हैं ऐसे में चार धाम यात्रा के…

n6689453421750233106616aab4335aaf2abc590a3d2fcfd6e488db51dcf6ec62a691e9675661b748b7812a

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के बीच लाखों श्रद्धालु लगातार बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ जा रहे हैं ऐसे में चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी खबर सामने आई है।


बताया जा रहा है कि यहां के अहम पढ़ाव केदारनाथ में लैंडस्लाइड से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

वही एक घायल की तलाश जारी है। फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव में जुटी है।