shishu-mandir

Uttarakhand- कोरोना से मरे शख्स के अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी, 27 मई 2021
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित के दाह संस्कार का विरोध करना लोगों को भारी पड़ गया। कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके दाह संस्कार का विरोध करने वाले लोगों पर सीमांत जिले पिथौरागढ़ के अस्कोट थाने में 50 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

अस्कोट थाने के पीपली चौकी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से सोबन सिंह पोखरिया पुत्र स्व. राज सिंह पोखरिया निवासी ग्राम ख्वांकोट जिला पिथौरागढ़ की पिछले दिनों मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार बीती 23 मई को मृतक का अंतिम संस्कार करने गए परिजनों व अन्य लोगों का ग्राम बगड़ीहाट के लोगों ने विरोध किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- चरस की तस्करी करते पकड़ा गया नाबालिग, भेजा जायेगा बाल सुधार गृह

सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर 26 मई को अस्कोट थाने के एसएसआई प्रेम पाल सिंह ने विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्राम बगड़ीहाट के लोगों की जानकारी ली।

पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद इसके बाद गोपू राम, पंकज पाल, चारू पाल, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, राकेश कुमार, पवन कुमार, रवि कुमार, निखिल कुमार सहित करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 268, 169 और आपदा प्रबन्धन अधिनियम व महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- 30 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ दो दबोचे, वाहन सीज

Uttarakhand- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में लगे आईसीयू बेड, सीएम ने किया वर्चुवली लोकार्पण

पुलिस के अनुसार फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के आधार पर अन्य आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है और जांच जारी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos