खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
नैनीताल, 08 अक्टूबर 2021- घर के आंगन में खेल रहे ढ़ाई साल के बच्चे को गुलदार उठा ले गया।
घटना नैनीताल हाइवे स्थित चोपड़ा गांव की है।सूचना के बाद समूचे गांव में कोहराम मच गया है और गांव के लोग बच्चे की तलाश में जुट गए हैं।
वन विभाग की टीम भी खोजबीन में जुट गई है । गांव के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कुछ दिनों से चलती बाइकों में गुलदार के झपटने की सूचना आ रही थी।
इस घटना में स्थानीय निवासी भानू राणा और उनकी पत्नी मीरा राणा अपने दो पुत्रों 4 वर्षीय पीयूष और ढाई वर्ष राघव के साथ घर में रहते हैं, शाम के समय 6:00 बजे भानू राणा ढाई वर्षीय अपने घर के कमरे से आंगन की तरफ आया, घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे को उठाकर जंगल की तरफ ले गया।