UP: चोरी का शक होने पर दो मासूमो को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव में दो मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया…

UP: Two innocent people were tied to a tree and brutally beaten on suspicion of theft, accused arrested

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव में दो मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में तीन युवक बच्चों को पेड़ से बांधकर डंडों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में एक दुकान मालिक को यह शक था कि इन बच्चों ने उनकी दुकान से कॉपर की तार चुराई है। इसी आरोप में बच्चों को पड़कर पहले पेड़ से बांधा गया और फिर डंडों से उनकी पिटाई की गई।

मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया जिसके बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस घटना पर मुजफ्फरनगर के एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।