नेपाल में बुद्ध एयरलाइंस के एक यात्री विमान को पायलट ने बिना पहियों के ही रनवे पर उतार दिया। इसके बाद यात्रियों और एयरलाइन कंपनियों में भारी हड़कंप मच गया और विमान उतरने के बाद लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया।
इस विमान में 63 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बुद्ध एयरलाइंस का यात्री विमान जनकपुर, महुतारी से काठमांडू के लिए उड़ान भर रहा था। जब विमान को रनवे पर उतारा गया तो पता चला कि उसमें पहिए ही नहीं थे। यह खबर सुनते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।
बाद में इस एयरलाइंस ने एक वरिष्ठ तकनीशियन की मदद से विमान को सुरक्षित उतर गया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना एक ही विमान के लगातार संचालन के कारण हुई जिस विमान में दुर्घटना घटी उसने बुधवार को काठमांडू से जनकपुर तक कम से कम आठ बार उड़ान भरी थी।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि विमान जनकपुर से उड़ान भर रहा था तभी रनवे पर उसका पहिया टूट गया। इसके बाद पायलट को भी इसके बारे में नहीं पता चला। 1 घंटे बाद जब विमान ने उतरने की कोशिश की तो पायलट को पता चला कि उसके पहिए नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान के आगे के दो पहिये टूटकर जनकपुर में ही रह गए। बुद्ध एयरलाइंस ने इस मामले पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि वह सख्त कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि बुद्ध एयरलाइंस को नेपाल की सबसे बड़ी और घरेलू एयरलाइन माना जाता है। इसकी शुरुआत 1996 में की गई थी। बुद्ध एयरलाइन नेपाल के भीतर घरेलू उड़ान के साथ-साथ काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत के वाराणसी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी संचालित करता है।
बुद्ध एयरलाइंस को नेपाल में एक विश्वसनीय एयरलाइन माना जाता है, लेकिन काठमांडू में जिस तरह से यह घटना घटी है, उससे आने वाले दिनों में एयरलाइन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।