Viral Video : रील बनाने के चक्कर में कहीं बच्चे खो ना बैठे अपनी जिंदगी, देखें ऐसा क्या है वीडियो में

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो गुजरात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते…

Children should not lose their lives in the process of making reels

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो गुजरात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कॉर्पियो और अनियंत्रित हो गई जो कैनाल में जाकर गिर गई।

इस वीडियो को Jitendra pratap singh @jpsin1 ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। इस यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद से एक बहुत बुरी खबर आ रही है। यह खबर हर मां-बाप को सुननी चाहिए। इस खबर के बाद मां-बाप की आंखें खुल जाएगी।

कैसे रील के चक्कर में आज का युवा बर्बाद हो रहा है। अहमदाबाद के तीन युवकों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। तीनों ने प्लानिंग की और अपने दोस्त से स्कॉर्पियो मांगी वह दोस्त अहमदाबाद के बाहरी इलाके फतेहवादी कैनल के पास का है।

रील बनाने के चक्कर में उन्होंने कार से कंट्रोल खो दिया। कार सीधे कैनाल में जाकर गिर गई। पानी में गिरते ही सेंट्रल लॉक जाम हो गया। दरवाजा नहीं खुला जिससे तीनों युवकों की दुखद मौत हो गई।