हनुमंत कथा सुनने आए थे, लौटे ही नहीं, पंचकूला में गाड़ी के भीतर मिली एक ही परिवार के सात सदस्यों की लाशें

Advertisements Advertisements हरियाणा के पंचकूला में एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। देहरादून से पंचकूला पहुंचे एक ही…

IMG 20250527 111804
Advertisements
Advertisements

हरियाणा के पंचकूला में एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। देहरादून से पंचकूला पहुंचे एक ही परिवार के सात लोगों ने एक साथ अपनी जान दे दी। यह परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में हिस्सा लेने आया था और कथा खत्म होने के बाद जब वह लौटने की तैयारी में था तभी उन्होंने सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के सामने खड़ी कार में सामने आई जहां सभी शव बंद हालत में मिले। बताया जा रहा है कि सभी ने जहर खाकर जान दी। ये आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और कर्ज बताया जा रहा है जिससे पूरा परिवार परेशान चल रहा था।

पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तुरंत टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि छह शवों को पंचकूला के ओजस अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जबकि सातवें व्यक्ति को सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो चुकी थी। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि शुरूआती तौर पर ये मामला आत्महत्या का ही लग रहा है और सभी मृतक आपस में एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और कार को भी कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पंचकूला के अलग अलग अस्पतालों में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

मृतकों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल उनके माता पिता उनकी पत्नी दो बेटियों और एक बेटे के रूप में हुई है। यानी एक ही परिवार के कुल सात लोगों ने जान दी है। प्रवीण मित्तल अपने पूरे परिवार के साथ बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनने पंचकूला पहुंचे थे। जब कथा का समापन हुआ तो लौटने से पहले सभी ने आत्महत्या कर ली।

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आत्महत्या का कारण आर्थिक संकट और कर्ज से जुड़ा है। डीसीपी हिमाद्री कौशिक के साथ डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की।

इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि एक पूरा परिवार एक साथ खुदकुशी कर लेगा। इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रशासन और पुलिस की टीमें पूरे मामले को गंभीरता से देख रही हैं और जांच जारी है।