भीमताल (नैनीताल)। ज्योलीकोट निवासी एक युवक का शव शाम धारी के मनाघेर में सड़क से 30 मीटर नीचे संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। युवक एक शादी के लिए मटियाल गया था लेकिन उसके बाद से युवक लापता था। कार्यवाही के बाद पुलिस ने हल्द्वानी में पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
धानाचूली के चौकी इंचार्ज एसआई विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को ज्योलीकोट निवासी पूरन भट्ट (45) धारी के मटियाल में एक विवाह समारोह के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि पूरन मनाघेर के पास रुक गया था और बाद में वहीं से लापता हो गया।
परिजनों ने काफी खोजबीन की जिसके बाद इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई।
उन्होंने बताया कि शाम को स्थानीय लोगों ने मनाघेर के पास सड़क से नीचे शव पड़ा हुआ मिला। शव की पहचाान के बाद परिजनों को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।