भारत में हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं जिसमें सबसे बड़ा कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना होता है। ऐसे हादसों को कम करने के लिए सड़क और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कई कोशिश की जा रही है लेकिन अब जल्दी नया सिस्टम लागू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि MoRTH की ओर से किस तरह के सिस्टम को लागू किया जा सकता है। इसका फायदा किसे मिलेगा और किसे नुकसान होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जल्द ही नए सिस्टम को लागू किया जाएगा। हालांकि अभी मंत्रालय की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि नए सिस्टम को अगले कुछ समय में लागू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि हाल ही में सरकार की ओर से रोड सेफ्टी पर भी एक बैठक की गई थी जिसमें राज्य सरकारों के प्रतिनिधि एक्सपर्ट्स सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस बैठक में सिस्टम पर चर्चा की गई थी।
जानकारी के मुताबिक नए सिस्टम को पाइंट्स पर आधारित बनाया जा सकता है। जिसे ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license rules) से जोड़ा जा सकता है। जिसके बाद खराब और अच्छी तरह कार चलाने पर लोगों को पॉइंट्स दिए जाएंगे।
नए सिस्टम के तहत अगर कोई व्यक्ति खराब तरीके से गाड़ी चलाएगा तो उसके प्वाइंट्स कम कर दिए जाएंगे और इसके बाद उसके ड्राइविंग लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा।
दूसरी ओर जो नियमों का पालन करेगा उसके पॉइंट्स को बढ़ा दिया जाएगा और ऐसे लोगों को कई तरह के फायदे भी दिए जाएंगे।
इस तरह के पाइंट्स सिस्टम को कई देशों में उपयोग किया जाता है।
खराब ड्राइविंग करने या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस इस सिस्टम में जुड़ा होता है और जब भी वह गाड़ी का रजिस्ट्रेशन या इंश्योरेंस रिन्यू करवाते हैं तब ऐसे लोगों को सामान्य से ज्यादा प्रीमियम देना पड़ता है। जिससे कई देशों में लोग नियमों का पालन करते हैं, जिससे हादसे कम करने में मदद मिलती है।