पूरे परिवार ने निकाली रैली, बच्चे की उतारी आरती, 35% नंबरों के बाद भी झूम उठा परिवार फिर बताई वजह

Advertisements Advertisements सीबीएसई ने अपनी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बीते दिनों निकाला है। ऐसे में पूरे मीडिया में टॉपर ही टॉपर छाए हुए हैं…

n6643104071747295190354c6bbaf694cfb5619d68171b162bd5f5eaa346239606790322b37f1d67a4b99a1
Advertisements
Advertisements

सीबीएसई ने अपनी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बीते दिनों निकाला है। ऐसे में पूरे मीडिया में टॉपर ही टॉपर छाए हुए हैं लेकिन अब महाराष्ट्र के शिवम वाघमारे ने इस प्रथा को तोड़ते हुए सभी विषयों में मिनिमम पासिंग मार्क्स लाकर जश्न मनाया।

इसके बाद हर कोई उनके इस व्यवहार से हैरान हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिवम महाराष्ट्र के सोलापुर में रहते हैं। 13 मई को जारी हुए दसवीं क्लास की परीक्षा परिणाम में उन्हें केवल 35% ही नंबर मिले यानी शिवम किसी तरह पास हो गए।


इस दौर में जहां बच्चे 90% लाकर भी खुश नहीं होते वही शिवम का परिवार 35% नंबरों पर भी जश्न मना रहा है। मानो ऐसे की पूरे देश में शिवम ने टॉप किया हो शिवम के जैसे तैसे पास होने की खुशी में उसके मां-बाप के अलावा रिश्तेदार और पड़ोसी भी इस जश्न में शामिल हो रहे हैं।

सभी ने शिवम को प्रोत्साहित किया। उनके सेलिब्रेशन से जुड़े कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।


लोग शिवम को मिठाई खिला रहे हैं। वहीं कुछ महिलाएं उसकी आरती भी उतार रही है और उसके टीका भी लगा रहे हैं। यही नहीं लोग शिवम को माला पहनाकर कंधे पर बिठाकर इलाके में घूमते हुए भी नजर आए और आखिर में शिवम अपने माता-पिता और बड़ों से आशीर्वाद भी लेता है।


शिवम ने बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे हर विषय में ठीक 35 अंक मिलेंगे. यह मेरे लिए हैरानी की बात थी लेकिन मैं खुश हूं और अगली बार और मेहनत करूंगा।”


इस पर शिवम के पिता ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि हमें लगा हमारा बेटा फेल हो जाएगा लेकिन उसे सभी विषयों में 35 अंक हासिल कर लिए और वह पास हो गया यह हमारे लिए बड़ी सफलता और हम खुश है।


इससे पहले मार्च महीने में कर्नाटक से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। रिपोर्ट के मुताबिक, बागलकोट में रहने वाले अभिषेक 10वीं क्लास की परीक्षा में फेल हो गए थे।

उन्होंने स्टेट बोर्ड की परीक्षा में 625 में से केवल 200 नंबर ही हासिल किए थे। अभिषेक किसी भी विषय में पास नहीं हुए थे। इस पर उनके मां-बाप ने उन्हें डाटने की बजाय, उनका हौसला बढ़ाया और केक काटकर इसका जश्न मनाया था।