हेड फोन लगाकर पटरी पार कर रही थी छात्रा, लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह ना सुन सकी, कट गई टुकड़ों में

Advertisements Advertisements लखनऊ के मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास मंगलवार को रेलवे लाइन पार कर रही छात्रा दिव्यांशी जोकि 22 वर्ष…

n66432840617472987525541ed558b114e00373f579927330a92bb7938eed4c38cd5e5f579871508ac7044f
Advertisements
Advertisements

लखनऊ के मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास मंगलवार को रेलवे लाइन पार कर रही छात्रा दिव्यांशी जोकि 22 वर्ष की थी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के समय छात्रा ने हेडफोन लगा रखा था और कुछ सुनते हुए जा रही थी।

हाल ही के दिनों में सड़क पर भी कई तरह के हादसे हो रहे हैं जिसमें हेडफोन लगाने की वजह से पीछे से आ रहे वाहन की ना तो आवाज आती है और ना ही हार्न सुनाई देता है।जिसके कारण लोग दुर्घटना का ज्यादा शिकार हो रहे हैं।

हेडफोन या ईयर फोन जैसी चीज लगाकर सड़क, रेलवे ट्रैक या किसी भी सार्वजनिक जगह पर चलना गैर-जरूरी है।


सीतापुर के खैराबाद के रहने वाले दिव्यांशी मड़ियांव के अजीज नगर में किराए के घर में भाई-बहन के साथ रह रह कर बैंक की जाॅब के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

जीआरपी सिटी चेक इंचार्ज का कहना है कि दिव्यांशी सुबह 11:00 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन के पास रेलवे लाइन पार कर के दूसरी तरफ जा रही थी। इस समय एक ट्रेन ट्रैक पर आ रही थी जो दिव्यांशी को ना तो दिखाई दी और हेडफोन की वजह से उसे न ही हॉर्न सुनाई दिया।

ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से वहां पर मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया लेकिन हेडफोन की वजह से उसे कुछ भी सुनाई नहीं दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके परी उसकी मौत हो गई।