गरमपानी (नैनीताल):
अब गरमपानी और आसपास के लोगों को बैंकिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा,आज अल्मोड़ा से शुरू हुए अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने यहां अपनी 61वीं ब्रांच की शुरुआत कर दी है। खैरना क्षेत्र में खोली गई यह ब्रांच तरह से आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से लैस है।
इस शाखा का शुभारंभ आज यानि 15 मई 2025 को तहसीलदार नेहा टम्टा के हाथों हुआ। उन्होंने बैंक के कामकाज और समाज में इसके योगदान की खुलकर तारीफ की। कहा कि कि बैंक न सिर्फ अच्छी सेवाएं दे रहा है, बल्कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी भी दे रहा है।
उद्घाटन समारोह में बैंक के महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता ने कहा कि नई ब्रांच CBS, RTGS, NEFT, और IMPS जैसी सभी जरूरी सुविधाओं से लैस है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक उत्तराखंड में चार और नई शाखाएं खोलने जा रहा है, जिससे राज्यभर में कुल 65 शाखाएं हो जाएंगी।
उन्होंने बताया कि बैंक के 57,000 से ज्यादा अंशधार,4.13 लाख से ज्यादा खाताधारक है। बैंक ने 5737 करोड़ से अधिक का कुल व्यवसाय करने के साथ ही 2064 करोड़ का ऋण भी बांटा है, जिसमें 70% से ज्यादा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को दिया गया है।
ये भी पढ़ें
समझिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पड़ता है कितना महंगा? जोमैटो और रेस्टोरेंट के बिल की फोटो ने खोल दी सारी पोल
हेड फोन लगाकर पटरी पार कर रही थी छात्रा, लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह ना सुन सकी, कट गई टुकड़ों में
उन्होनें बताया कि अर्बन को आपरेटिव बैंक ने 700 से ज्यादा युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है और आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा। कहा कि बैंक ने साल 2024-25 में बैंक ने ₹11.50 करोड़ का एडवांस टैक्स भरकर राष्ट्र निर्माण में भी भागीदारी निभाई है।
उद्घाटन के पहले ही दिन 150 से ज्यादा नए खाते खुले और ₹1 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई।
इस मौके पर बैंक के संचालक विनय कुमार टंडन और सदी राम आर्या ने उपस्थित लोगों का आभार जताया और सभी से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की। उद्घाटन में कई अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।