छत पर फंदे से झूलता मिला पति, नीचे कमरे में खून से सनी पड़ी थी पत्नी की लाश, क्या घरेलू कलह बनी मौत की वजह

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर के वसंत कुंज इलाके से मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को सन्न कर…

1200 675 24394306 thumbnail 16x9 pic p1

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर के वसंत कुंज इलाके से मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर खुद भी जान दे दी। स्थानीय लोगों को जब सुबह तक घर से कोई हलचल नजर नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई नहीं निकला, तो पुलिस छत के रास्ते घर में दाखिल हुई। ऊपर के कमरे में व्यक्ति की लाश मिली, जबकि नीचे बेड पर उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा था। महिला के सिर पर डंडे और सरिया से वार के गहरे निशान पाए गए।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, मृतक ई-रिक्शा चलाने का काम करता था और पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच संतान को लेकर विवाद चल रहा था। घटना से एक दिन पहले महिला ने अपनी एक परिचित को फोन कर घर बुलाया था लेकिन वह खुद वहां नहीं पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पूरे इलाके में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दहशत और स्तब्धता का माहौल है।