रामनगर के पुछड़ी गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। आग इतनी तेज थी कि झोपड़ी में रखा घरेलू सामान अनाज कपड़े और बाकी जरूरी चीजें जलकर राख हो गईं। घटना की शुरुआत सुबह के समय हुई जब ग्रामीणों ने झोपड़ी से धुआं उठता देखा और फिर आग की लपटें भड़कती नजर आईं। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन आग से जो नुकसान हुआ वो काफी बड़ा है।
जिस झोपड़ी में आग लगी वह गांव के रहने वाले बृजपाल की थी। आग से उनकी पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई और जीवन यापन का सारा सामान खत्म हो गया। परिवार पर इस हादसे की ऐसी मार पड़ी है कि वे पूरी तरह से टूट गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बृजपाल का परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है। पीड़ित परिवार के लिए यह सिर्फ एक आर्थिक नुकसान नहीं बल्कि उनकी पूरी जिंदगी का संकट बन गया है। स्टेशन ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट पाई गई है और इस घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। आगे नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी। गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि बृजपाल के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे दोबारा अपने जीवन को संवार सकें।