यूपी के जालौन से लापता हुई महिला का शव मिला अर्धनग्न अवस्था में, किसके साथ नैनीताल गई थी खोज रही पुलिस?

यूपी के जालौन में अपने मायके से करीब 15 दिन से लापता महिला का अर्धनग्न शव नैनीताल में भीमताल झील के पास पड़ा मिला है।…

n66801239017497000576565c1cf59ef4b40fd4b970692b4539e0cb14f40c781909bc4515249af464ced9a0

यूपी के जालौन में अपने मायके से करीब 15 दिन से लापता महिला का अर्धनग्न शव नैनीताल में भीमताल झील के पास पड़ा मिला है। हत्या करके शव फेके जाने के आशंका जताई जा रही है।

भीमताल पुलिस ने कहा है कि महिला किसी युवक के साथ घूमने आई थी। युवक की तलाश कैमरे के द्वारा की जा रही है। वही भीमताल पहुंचे परिजनों ने भी शव की शिनाख्त की और हत्या का शक जताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जालौन के डकोर कोतवाली निवासी ऋषि तिवारी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी को 27 मई को जालौन स्थित मायके में छोड़ था। इसी रात से पुष्पा लापता हो गई थी ऋषि का कहना है कि रात में जब उसने पत्नी को फोन किया तो उससे संपर्क नहीं हुआ फिर वह अगले दिन ससुराल गया तो पता चला कि पुष्पा रात से लापता है।


इसके बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जालौन कोतवाली में गुमशुदकी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।
इस बीच सात जून को उत्तराखंड के हल्द्वानी थाना क्षेत्र के भीमताल में झील किनारे एक महिला का अर्धनग्न शव मिला।

उत्तराखंड पुलिस ने शव की तस्वीरें आसपास के जिलों में साझा कीं। इसी आधार पर जालौन की पुलिस पुष्पा के परिजनों को लेकर मंगलवार को भीमताल पहुंची।


यहां परिजनों ने शव की पहचान कर ली। जालौन कोतवाल अजित सिंह ने बताया कि मामले की गुमशुदगी दर्ज है। वहां पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। आगे की कार्रवाई भीमताल पुलिस की ओर से की जा रही है। भीमताल के थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


फिलहाल जांच पड़ताल में यह पता चला है कि महिला किसी युवक के साथ यहां घूमने आई थी। उस युवक की तलाश की जा रही है। शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल महिला भीमताल कैसे और किसके साथ आई इन बातों के लिए होटलों में जांच की जा रही है।