राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया जा रहा है जिसके बाद सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को शिलांग सदर पुलिस थाने की अलग-अलग सेल में रखा गया है।
राजा हत्याकांड में कई सारे अहम खुलासे हो चुके हैं। इस बीच मेघालय पुलिस में एक बड़ी जानकारी भी बताई है।
पुलिस ने कहा कि कैसे सोनम के मंगलसूत्र ने इस मर्डर केस को सुलझाने में मदद की। सोनम के मंगलसूत्र को लेकर मेघालय पुलिस ने सूचना दी। उन्होंने कहा कि सोनम अपना मंगलसूत्र होटल में ही छोड़कर गई थी।
डीआईजी ने कहा, ”होम स्टे के रूम में रखे सूटकेस में अंगूठी और मंगलसूत्र मिला था। इसकी वजह से हमें संदेह हुआ. कोई नवविवाहित अपना मंगलसूत्र हनीमून के दौरान निकालकर क्यों रखेगी।”
सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा और आकाश राजपूत को सदर थाने में एक कोठरी में रखा गया है। जबकि विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी को दूसरे कोठरी में रखा गया है। पुलिस ने सोनम को खाना परोसा और उसने खाया भी।
अदालत में पेशी से पहले और बाद में वह काफी शांत रही। पुलिस ने आरोपियों के व्यवहार पर कड़ी नजर रखने के लिए सदर थाने और सभी सेलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
वारदात के बाद आरोपियों की लोकेशन और मूवमेंट पर भी पुलिस गहराई से जांच कर रही है। हत्या के बाद आरोपी शिलांग से गुवाहाटी, फिर इंदौर और अंत में गाजीपुर पहुंचे। इस संदर्भ में जब एडिशनल एसपी से पूछा गया कि क्या यह कोई खास मूवमेंट पैटर्न है, तो उन्होंने कहा कि यह अभी जांच का विषय है।
जैसे ही पूछताछ आगे बढ़ेगी, हमें और जानकारी मिलेगी कि यह मूवमेंट प्लान किया हुआ था या महज भागने की कोशिश।