shishu-mandir

Haldwani- हाईटेंशन मामले में बिजली विभाग के दो अधिकारी (suspended in high-tension case) निलंबित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देहरादून, 30 सितंबर 2020- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी (Haldwani) में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साईकिल सवार कमल रावत की झुलसने के मामले को सीएम ने गंभीरता से लिया है|

new-modern
gyan-vigyan

मामले में स्थानीय जेई व एई को सस्पेंड कर दिया गया है| मृतक औषधीय संयोजक (कंपाउंडर) की झुलसने से हुई मौत के मामले में ऊर्जा विभाग की लापरवाही को काफी गंभीरता से लिया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

Haldwani- राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा पहुंची कारागार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Haldwani के स्थानीय व्यापारियों ने शनिबाजार को पुनः खोलने की मांग की

इसके लिये मुख्यमंत्री ने स्थानीय जेई एवं एई को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में सम्बन्धित अभियन्ताओं को अपने क्षेत्र की विद्युत लाइनों के परीक्षण आदि के कार्य का सजगता के साथ किया जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका ध्यान रखा जाए।

ज्ञातव्य है कि इस सम्बन्ध में ऊर्जा सचिव राधिका झा ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीनियर स्तर के अधिकारी मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को जांच अधिकारी नामित कर उनसे रिपोर्ट मांगी थी।

उत्तराखण्ड की खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw