shishu-mandir

उत्तराखंड- सरकारी नौकरियों में जल्द लागू किया जायेगा खेल कोटा : मुख्यमंत्री

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का खेल कोटा जल्द शुरू किया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में 11वीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान बताया कि कोटा से संबंधित नियमावली बन चुकी है और इसे जल्द से जल्द इसे लागू कर दें जिससे कि हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिल सके। बताते चलें कि पुलिस डीजीपी अशोक कुमार ने भी खेल कोटा जल्द लागू करने की मांग की थी।

new-modern
gyan-vigyan

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हर क्षेत्र में लीडरशिप की क्वालिटी और सही निर्णय की क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून भी महान धनुर्धर गुरु द्रोण की तपस्थली रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में होना अपने आप में गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि जी-20 में शामिल होने आने वाले दुनिया भर के डेलीगेस्ट भी राज्य के ऋषिकेश सहित तमाम धार्मिक पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे, जो कि राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।