खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड में भी साइबर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और अब तो पुलिस विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अशोक कुमार के नाम से एक बार फिर से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है। बता दें कि इससे पहले दो बार डीजीपी के नाम से फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है। आईडी देखकर डीजीपी ने अपनी फ्रेंड लिस्ट में सबको इसकी जानकारी दी तो इस आईडी को डिलीट कर दिया गया। डीजीपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि पिछले साल भी डीजीपी के नाम से कुछ लोगों ने फेक आईडी बनाकर गिफ्ट कूपन मांगे थे जिसके बाद पुलिस टीम ने झारखंड और राजस्थान में दबिशें देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इसी साल मई में फिर से इसी तरह का मामला सामने आया। तब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो फर्जी आईडी बनाने वाले गाजियाबाद निवासी नाबालिग बच्चे थे जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।