shishu-mandir

सराहनीय पहल- जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए यहां करें कपड़े दान, आमा की अलमारी बनेगी सबका सहारा

editor1
2 Min Read

अल्मोड़ा। ठंड के दिन शुरू हो गए है ऐसे में जरुरतमंद/बेसहारा गरीब लोगों के ठंड से बचाने के लिए एक अच्छी पहल अल्मोडा में की गई है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने अपनी धर्मपत्नी रितु राय के साथ बुधवार दिनांक- 14.12.2022 को अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर बने पुलिस सहायता केन्द्र पर जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए नई पहल आमा की अलमारी का शुभांरभ किया है। इस नेक पहल का मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद/बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठण्ड से बचाने व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कपड़े/कम्बल इत्यादि उपलब्ध कराकर उनकी सहायता करना है। इस प्रयास के माध्यम से अपील की गई है कि ‘यदि आपके पास अधिक है, यहाँ छोड़ जाईये, आपकी जरुरत का है यहाँ से ले जाईये।’

new-modern
gyan-vigyan

बताया गया कि आमा की अलमारी खुलते ही एसएसपी अल्मोड़ा सहित दानदाताओं द्वारा बच्चों से लेकर के बुजुर्गों तक के कपड़े दान किये गये है।इस दौरान जनता, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कपड़े दान करके अपना सहयोग दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, वरिष्ठ नागरिकों ने एसएसपी अल्मोड़ा ने जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए उठाये गये इस नेक कदम आमा की अलमारी की सराहना करते हुए कहा कि इससे इन लोगों की जीवन शैली में भी काफी सुधार आएगा, इस पहल से समाज के अन्य लोगों को भी जनहित में ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

saraswati-bal-vidya-niketan