Shiv Mahapuran at Shree Dakshina Kailash Ashram Edayo from 25th August
अल्मोड़ा, श्री दक्षिणी कैलाश आश्रम एड़ाद्यो में आगामी 25 अगस्त से 11 दिवसीय शिव महापुराण(Shiv Mahapuran) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत 25 अगस्त को कलश यात्रा के साथ होगी जबकि समापन 4 सितंबर को पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा।
आश्रम के महन्त विशम्बर गिरी महाराज ने बताया कि महापुराण में नन्द किशोर जोशी कथा व्यास के रूप में मौजूद रहेंगे। जबकि महेश सिंह बिष्ट और पूरन चन्द्र भट्ट कार्यक्रम के यजमान होंगे। उन्होंने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से शिवमहापुराण (Shiv Mahapuran)कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है। साथ ही बताया कि समापन और पूर्णाहुति दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।