shishu-mandir

ब्रेकिंग- शिक्षा विभाग ने कर दी गलती से भारी मिस्टेक, स्वतंत्रता दिवस को लिखा गणतंत्र दिवस अधिकारियों को दिए तैयारी के निर्देश

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अमूमन माना जाता है कि शिक्षा विभाग पर बच्चों को शिक्षित कर सही जानकारी देने की जिम्मेदारी है मूल रूप से छात्रों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाला शिक्षा विभाग गलतीसे ही सही भारी मिस्टेक कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


शिक्षा विभाग शायद यह नहीं जानता कि 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस नहीं बल्कि स्वतंत्रता दिवस होता है हरिद्वार में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से जारी एक पत्र में स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं यह पत्र जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गई यहां जिला शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट हैं वह अब स्थिति को सुधारने की कोशिश कर नया पत्र जारी कर चुके हैं अधिकारी का कहना है कि यह कॉपी पेस्ट की वजह से गलती हुई है और जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की हिदायत दे दी गई है कि भविष्य में इस तरह की गलती ना हो लेकिन यह साफ हो गया है कि अधिकारी भी दस्तखत के लिए आने वाले कागज को ध्यान से नहीं पढ़ते
कि इतने बड़े पद पर बैठे जिला शिक्षा अधिकारी भी पत्र जारी करने से पहले शायद उसको पढ़ना जरूरी नहीं समझते। यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है।