विज्ञान महोत्सव में जुटे 408 बाल वैज्ञानिक,अल्मोड़ा में आयोजित किया गया विज्ञान प्रदर्शनी,विज्ञान मेला और विज्ञान ड्रामा

Newsdesk Uttranews
9 Min Read
uttra news
semi 2
uttra news

new-modern

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। जीजीआईसी अल्मोड़ा में समग्र शिक्षा अभियान एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया।

विभिन्न विकासखण्ड़ों से विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा एवं विज्ञान मेला के अन्तर्गत लगभग 408 बाल वैज्ञानिक अपने प्रदर्शो का प्रदर्शन किया गया। इस वर्ष एनएसईआरटी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मुख्य विषय “सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी“ रखा गया है जिसके अन्तर्गत 6 उप विषय सतत कृषि पद्धतियाॅ, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, संसाधन प्रबन्धन, औद्योगिक विकास, भावी परिवहन और संचार एवं शैक्षिक खेल तथा गणितीय प्रतिरुपण के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर जूनियर तथा सिनियर वर्ग प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग किया गया।

science 1
uttra news

विज्ञान मेले के अन्तर्गत मुख्य विषय विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और अभियांत्रिकी रखा गया है जिसमें व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट एवं टीम प्रोजेक्ट के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विज्ञान ड्रामा के अन्तर्गत मुख्य विषय विज्ञान और समाज रखा गया जिसमें विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कई प्रतिभागी अपने आकर्षक मॉडलों के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे।

विज्ञान महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त छात्र/छात्रायें अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनायें। उन्होने कहाॅ की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभायें छूपी हुई है उन प्रतिभाओं को निखारने का काम शिक्षकों का है। उन्होने कहाॅ कि छात्र/छात्राओं को गाइड एवं काउन्सिसिंलग की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमेशा अपने और अपने अधिकारियों के साथ छात्र/छात्राओं को गायडेन्स एवं काउनसिंलिग करने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।

semi 4

मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें तथा शिक्षण के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने से आत्म विश्वास में वृद्धि होती है एवं व्यक्तिव का विकास होता है। उन्होने समस्त बाल वैज्ञानिकों से आवाहन किया कि अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एचबी चन्द द्वारा कहा कि छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु इस प्रकार के आयोजन मील के पत्थर साबित हो रहे है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र/छात्राओं के अन्दर छुपी वैज्ञानिक प्रतिभाग को बाहर लाने का एक सशक्त माध्यम है। जनपद के बाल वैज्ञानिकों द्वारा राज्य स्तर पर ही नही वरन राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व लगातार किया जा रहा है।

semi 3

जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने विज्ञान महोत्सव की विस्तृत रुप रेखा मुख्य विकास अधिकारी सम्मुख रखी। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2018 में 18-21 नवम्बर 2018 को अहमदाबाद में निर्मल कार्की द्वारा उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान महोदय का आयोजन 27 से 30 नवम्बर तक राइका कोटद्वारा में किया जा रहा है जिसमें जनपद स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी एवं विज्ञान ड्रामा मे प्रथम स्थान प्राप्त टीम द्वारा अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।

विज्ञान महोत्सव का जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में सिनियर वर्ग सतत कृषि पद्धतियाॅ में कु0 मनीषा आर्या रा0बा0इ0का0 द्वाराहाट, हिमांशु बिष्ट रा0इ0का0 दन्या एवं कु0 हेमा नयाल रा0इ0का0 मण्डलकोट द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में कु0 दीपिका पंत रा0बा0इ0का0 द्वाराहाट, कु0 प्रेरणा नेगी द्वाराहाट इ0का0 द्वाराहाट, कु0 गीता सतवाल रा0इ0का0 सत्यों द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। संसाधन प्रबन्धन में कु0 मनीषा आर्या रा0बा0इ0का0 एन0टी0डी0, बिमल कुमार रा0इ0का0 गरुड़ाबाज, शुभम टम्टा रा0इ0का0 मनान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। औद्योगिक विकास में कु0 ज्योतिका पन्त रा0बा0इ0का0 मासी, सौरव सिंह बिष्ट रा0उ0मा0वि0 पौधार, प्रमोद कुमार रा0इ0का0 कुलसीबी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। भावी परिवहन और संचार में कु0 तमन्ना चैधरी रा0बा0इ0का0 चैखुटिया, तुषार रौतेला रा0इ0का0 सिलोरमहादेव एवं प्रशान्त रावत नवज्योति इ0का0 सिनार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। शैक्षिक खेल तथा गणितीय प्रतिरुपण में क्षितिज सिंह कठायत रा0इ0का0 भगतोला, यश तिवारी रा0इ0का0 बसेड़ी, कार्तिक काण्डपाल रा0इ0का0 दूनागिरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग सतत कृषि पद्धतियाॅ में अरमान अहमद द्वाराहाट इ0का0 द्वाराहाट, कु0 करिश्मा आर्या रा0बा0इ0का0 दन्या एवं प्रियांशु पन्त रा0इ0का0 मनान द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में शुभम रा0इ0का0 पटलगांव, कु0 तानिया नवज्योति इ0का0 सिनार, हर्ष सिंह बिष्ट रा0इ0का0 द्वाराहाट द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। संसाधन प्रबन्धन में कु0 चारु बिष्ट रा0उ0मा0वि0 रौनडाल, कु0 कोमल गोस्वामी रा0इ0का0 कुनेलाखेत, चन्दन सिंह मेहता रा0उ0हमा0वि0 खाॅकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। औद्योगिक विकास में क0ु स्नेहा पिलख्वाल रा0इ0का0 चैराहवालबाग, योगेश बोरा रा0इ0का0 बग्वालीपोखर, हर्षित बिष्ट रा0इ0का0 जालली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। भावी परिवहन और संचार में उदय बिष्ट रा0इ0का0 बग्वालीपोखर, कु0 सुप्रिया पिल्ख्वाल रा0इ0का0 चैराहवालबाग एवं शुभम आगरी रा0उ0मा0वि0 मनीआगर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। शैक्षिक खेल तथा गणितीय प्रतिरुपण में कु0 शिखा राज रा0बा0इ0का0 रानीखेत, करन गोस्वामी रा0इ0का0 भनोली, धैर्य सिंह राणा रा0इ0का0 द्वाराहाट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विज्ञान मेला के अन्तर्गत व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में नीरज खनायत राइ0का0 बग्वालीपोखर, नयनदीप चैधरी रा0इ0का0 जालली, ललित बोरा रा0इ0का0 धौलछीना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार टीम प्रोजेक्ट में रक्षित नाथ गोस्वामी, जयदीप बोरा रा0इ0का0 धौलछीना, कु0 दीक्षा अधिकारी, कु0 गायत्री सनवाल रा0इ0का0 मेरगांव, कु0 नीमा बिष्ट, कु0 विनीता रावत नवज्योति इ0का0 सिनार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान ड्रामा में विकासखण्ड द्वाराहाट रा0बा0इ0का0 द्वाराहाट की टीम द्वारा प्रथम स्थान, विकासखण्ड सल्ट रा0उ0मा0वि0 कफल्टा द्वारा द्वितीय स्थान एवं विकासखण्ड चैखुटिया रा0इ0का0 चैखुटिया द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। समापन के अवसर पर छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन देने एवं उत्साहवर्धन करने हेतु सावित्री टम्टा, प्रधानाचार्य रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा, तनुजा जोशी, रा0बा0इ0का0 द्वाराहाट, सुरेश चन्द्र पाठक, यू0सी0 पाण्डेय मदन सिंह मेर, रमेश चन्द्र तिवारी, प्रेम चन्द्र जोशी उपस्थित थे। जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रतिभागियों को प्रशास्ति पत्र एवं सील्ड प्रदान की गयी तथा समस्त प्रतिभागियों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मदन सिंह भण्डारी एवं जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। विज्ञान महोत्सव को सफल बनाने हेतु विभिन्न विषयों के निर्णायक यू0सी0 पाण्डे, मदन सिंह मेर, राजेन्द्र बोरा, अनुज उपाध्याय, गणेश जोशी, डाॅ0 ललित जलाल, डाॅ0 दीप जोशी, अशोक रावत, मनमोहन चैधरी, नन्दन सिंह रौतेला, प्रीति मजगयी, दीपक वर्मा, तरुण जैड़ा, दीपेश टम्टा, भूपाल सिंह नेगी, प्रतीमा वर्मा, सावन टम्टा, डी0आर0 आर्या, मनीष जोशी, राजेन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र बोरा, जितेन्द्र पुनेठा, कपिल नयाल, दीप जोशी, ललित वर्मा, प्रेम चन्द जोशी थे। इसके अतिरिक्त प्रेरणा गुरुरानी, दीप पाण्डे, अभय शाह, पिताम्बर शर्मा, कुन्दन सिंह कनवाल, भोपाल सिंह मेहता, धीरज कुमार, विजय पाठक, मनोज जोशी, आदि के साथ-साथ विभिन्न विकासखण्ड़ों के ब्लाॅक विज्ञान समन्वयक तथा मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page
https://www.facebook.com/www.uttranews/