iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn में अब रोबोट संभालेंगे इंसानों की जगह, फैक्ट्री का पूरा सिस्टम बदलने की तैयारी

Advertisements Advertisements Foxbots कंपनी अब पूरी तरह से मशीनों और रोबोटों पर काम चलाने वाली है. Foxconn जो iPhone बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री है…

n6653686751747982126075ac14ebf367dc77cec5176498599579a75090db7a9067a1f175bfd5e8d9549589
Advertisements
Advertisements

Foxbots कंपनी अब पूरी तरह से मशीनों और रोबोटों पर काम चलाने वाली है. Foxconn जो iPhone बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री है और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में भी नंबर वन है. उसने कहा है कि अब इंसानों के काम की जरूरत कम होने वाली है. चेयरमैन यंग लियू ने ताइपे में एक बड़े कार्यक्रम में बताया कि आने वाले समय में ज्यादा काम रोबोट और एआई सिस्टम करेंगे. जिससे जो लोग कम स्किल वाले हैं उनकी जरूरत कम हो जाएगी.

यंग लियू ने ये भी बताया कि Foxconn पहले से ही अपनी फैक्ट्री में एआई का इस्तेमाल कर रहा है. इससे काम तेजी से और आसानी से होता है. एआई प्रोडक्शन के नए तरीकों को अपनाने में भी मदद करता है. जिससे पैसा और वक्त दोनों बचते हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआत में सोचा था कि सारे इंसान मशीन से बदल दिए जाएंगे. लेकिन फिर समझ आया कि ये पूरा मुमकिन नहीं है. अब एआई इंसान के काम को आसान बनाता है और लोग अपने काम में ज्यादा ध्यान दे पाते हैं.

Foxconn ने FoxBrain नाम का अपना खास एआई मॉडल भी बनाया है. ये मॉडल Meta के Llama 3 और 4 मॉडल के साथ कंपनी के डेटा को जोड़कर काम करता है. ये मशीनों को ज्यादा समझदार बनाने में मदद करेगा. कंपनी इसे ओपन-सोर्स करने की भी सोच रही है.

Foxconn हर साल हजारों Foxbots बनाता है. जो इंसानों की जगह काम कर रहे हैं. कंपनी कह चुकी है कि उसने एक फैक्ट्री में लाखों नौकरियों का काम रोबोटों को सौंप दिया है. 2020 तक उसने अपने चीनी कारखानों में तीस फीसदी काम ऑटोमेशन का कर लिया था. अब वो Nvidia की मदद से फैक्ट्री की योजना बनाता है. ताकि पहले से ही पता चल जाए कि काम कैसे होना चाहिए. इससे नुकसान और गलती कम हो सकेगा.