बंद कमरे से आ रही थी दुर्गंध फिर पुलिस ने खोला दरवाजा तो थम गई सभी की सांसे, दिखा खौफनाक मंजर

Advertisements Advertisements छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी यहां एक घर से दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद गांव के सरपंच…

n6654495921747974571368a1e15b262e71d69312177b5e7d2fd770e7ddea30fc1e0857164f5da1a119268d
Advertisements
Advertisements

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी यहां एक घर से दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद गांव के सरपंच ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी और बंद दरवाजा तोड़ा गया।

अंदर का मंजर देखकर हर कोई हैरान हो गया। कमरे के अंदर एक मां और उसके दो बच्चों के शव पड़े हुए थे। तीनों शवो को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के कीदागांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान शुकान्ति साहू (35), उसके बेटे युगल साहू (12) और बेटी प्राची साहू (09) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि घर पर यह तीनों ही मौजूद थे महिला का पति महेंद्र साहू सोमवार को मजदूरी करने तराई माल गांव गया हुआ था इस घटना की खबर मिलते ही वह वापस लौट आया


छाल थाने के प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे कीदागांव के सरपंच ने उन्हें फोन कर एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।


जब पुलिस की टीम कमरे में घुसी तो उन्होंने देखा कि महिला और उसके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि सब तीन-चार दिन पुराने हो सकते हैं।

पुलिस ने तीनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चलेगा। यह घटना पूरे गांव में शोक और सदमे का कारण बनी हुई है।