फ्रांस में चल रहे कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 13 मई से हुई है। इस बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। शुरुआत के ही दिन से लोगों की नजरें खासतौर पर मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन पर टिकी रही। उन्होंने पूरी तरह भारतीय पहनावे में साड़ी पहनी थी, जिससे उनका अंदाज और भी खास लग रहा था। इसके बाद उन्होंने ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन गाउन के साथ एक केप भी पहना, जो उनके रॉयल लुक को और निखार रहा था। खास बात यह थी कि उस केप पर वाराणसी से मंगवाए गए ब्रोकेड कढ़ाई के साथ भगवद्गीता का संस्कृत श्लोक लिखा था, जिसे डिजाइनर गौरव गुप्ता ने बड़े प्यार से तैयार किया था।
इस कढ़ाई में सोने और चांदी के धागों का उपयोग किया गया है, जो भारतीय हस्तशिल्प की खूबसूरती को बयां करता है। ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी इस आयोजन में मौजूद थीं। उन्होंने पहले भी एक हल्की रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें सिंदूर लगाकर अपनी सुंदरता को और बढ़ाया था। कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का यह अंदाज और उनकी भारतीय संस्कृति की झलक सभी के लिए यादगार साबित हुई है। इस इवेंट में उनकी ड्रेस ने भारतीय शिल्प और संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने गर्व से पेश किया।