इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में आए दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस द्वारा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हुआ राज कुशवाहा भी राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था।
सोनम का परिवार और उसके करीबी जो राजा के अंतिम संस्कार में जिन गाड़ियों से गए थे उसमें से एक गाड़ी राज चल रहा था। सोनम के मायके के पास रहने वाले एक शख्स में इस बारे में खुलासा किया।
इस हत्याकांड में मेघालय पुलिस का राज कुशवाहा विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब सोनम के मायके के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि मेघालय से राजा रघुवंशी का शव जब 4 जून को यहां पर आया तो सोनम के परिवार में अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार-पांच गाड़ियों की व्यवस्था की थी।
उन्होंने बताया, “मैं जिस चारपहिया गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया, उसे कुशवाहा चला रहा था। हालांकि, तब मेरी उससे कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मैंने मीडिया में उसका फोटो देखा, तब मुझे याद आया कि यही व्यक्ति मुझे अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था।
सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान से जुड़ी है। आरोपियों में शामिल कुशवाहा इस प्रतिष्ठान में काम करता है।
बताया जा चुका है कि पहले सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कुशवाहा का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ बेकार में जोड़ा जा रहा है।
मेघालय पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगाए हैं। मैं मेघालय पुलिस को नोटिस भेजूंगा। मैं चाहता हूं कि सीबीआई इस मामले की जांच करें।
चश्मदीदों ने सोमवार (9 जून) रात की स्थिति के मुताबिक बताया कि सोनम के मायके के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और उसके घर का दरवाजा लम्बे वक्त से अंदर से बंद है।