अंबेडकरनगर जिले के बसखारी इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है जहां विदाई के दिन एक नवविवाहिता अचानक गायब हो गई और बाद में थाने पहुंच कर बताया कि वो आगरा के एक लड़के से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। लड़की ने पुलिस के सामने साफ कहा कि वो इश्क में है और अब उसी इंसान के साथ ज़िंदगी बिताना चाहती है।
मामला भोजपुर गांव का है जहां बीस साल की एक लड़की की शादी पिछले साल नवंबर में राजेसुल्तानपुर के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद वो ससुराल भी चली गई थी लेकिन कुछ दिन बाद मायके लौट आई। इसके बाद जब 9 मई को उसकी दोबारा विदाई होनी थी तो उसी दिन वो अचानक गायब हो गई।
करीब हफ्ते भर बाद वो मायके लौटी तो घरवालों ने फिर से 28 मई को विदाई का दिन तय किया लेकिन इस बार भी लड़की उसी दिन घर से निकल गई। जब घरवाले परेशान होकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि वो आगरा में है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे बसखारी थाने लेकर आई जहां उसने पूछताछ में अपना प्रेम संबंध कुबूल किया।
लड़की की बात सुनकर पुलिस ने कानून के मुताबिक कार्रवाई शुरू कर दी है क्योंकि लड़की बालिग है और अपनी मर्जी से किसी के साथ रह सकती है। वहीं ससुराल वालों ने अब उसे अपनाने से इनकार कर दिया है और शादी में दिए गए जेवर लौटाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस बारे में भी पूछताछ कर रही है। थाने के प्रभारी ने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आगे की प्रक्रिया जारी है।