32 वर्षीय युवक का सड़ा हुआ शव मिला टूरिस्ट बस में, अब जांच में जुटी पुलिस

Advertisements Advertisements उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक बस के अंदर 32 वर्षीय हेल्पर का आंशिक रूप से सड़ा हुआ शव मिला…

n667737985174953476267904f03fb7c81b68d004ea827614a8ff984f36e8df8912eb00d47013dd07e1835a
Advertisements
Advertisements

उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक बस के अंदर 32 वर्षीय हेल्पर का आंशिक रूप से सड़ा हुआ शव मिला जिस पुलिस के मुताबिक एक कॉलर ने सुबह 7:52 पर नंद नगरी पुलिस स्टेशन में फोन करके बताया कि बस स्टैंड पर खड़ी एक पर्यटक बस से बहुत बदबू और खून निकल रहा है।


पुलिस का कहना था कि बस खाली थी और पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी बाद में पहचान पुश्ता, गमरी निवासी शिवा के रूप में हुई. शिवा बस की अगली सीढ़ियों पर मुंह के बल लेटा हुआ था।


पुलिस अधिकारी का कहना है कि शव आंशिक रूप से सड़ चुका है और उसके सिर पर चोट के निशान भी हैं। बस का केबिन अंदर से बंद था। पहली बार देखने में ऐसा लग रहा है कि दुर्घटनावश गिरने से शख्स की मौत हुई है।


अधिकारी ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी हालांकि, मामले में अभी मृतक के परिजनों का बयान नहीं आया है।