रोज़गार की मांग (protest for job) को लेकर युवाओं को युवा कांग्रेस का समर्थन, किया धरना प्रर्दशन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

protest for job in Bageshwar

Screenshot-5

बागेश्वर। रोजगार की मांग को लेते हुए युवा कांग्रेस बागेश्वर के नेतृत्व में आज बागेश्वर नगर में गांधी मूर्ति नुमाइशखेत में protest for job को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे देश मे चल रही युवा कांग्रेस की रोजगार दो मुहिम को आगे बड़ाने का काम बागेश्वर युवा कांग्रेस की टीम लगातार कर रही है।

holy-ange-school

प्रदेश सचिव कवि जोशी ने कहा कि पूरे देश भर में बेरोजगारो की संख्या 76 सालो से के रिकॉर्ड को भी पार कर गयी है और आज युवा वर्ग अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है जल्द ही अधिक से अधिक रोजगार न सृजन करने पर युवा कांग्रेस पूरे देश मे सड़क से संसद तक केंद्र व राज्य सरकार का विरोध करेगी।

ezgif-1-436a9efdef

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि बेरोजगारी आज पूरे देश मे सबसे बड़ी समस्या है और उनके द्वारा युवा कांग्रेस के रोजगार दो कार्यक्रम को अपना पूर्ण समर्थन देते हुये कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज को पूरे देश में एक मुहिम के तहत सरकार के सम्मुख रखने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में कवि जोशी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड, प्रदीप टम्टा राज्य सभा सांसद उत्तराखंड , ईश्वर पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष बागेश्वर, भीम कुमार मीडिया प्रभारी, गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष nsui, नरेन्द्र कोरंगा, उमेश मनराल, दिनेश कुमार,अर्जुन कुमार , गणेश कुमार,धीरज कुमार, रिजवान खान,प्रमोद उपाध्याय, गीतांजलि,पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र टंगड़िया, जिला सयोजक पंचायती राज रंजीत दास, प्रदेश सचिव बाल कृष्ण, महिला जिलाध्यक्ष गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशत्रु, महेश पंत, बहादुर बिष्ठ, संजय कुमार, संजय उपाध्याय, आदि मौजूद थे।

Joinsub_watsapp