shishu-mandir

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन(PM Modi’s birthday) पर भाजपा ने मरीजों को बांटे फल,एसएसजे विश्वविद्यालय में किया गया पौधरोपण

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

BJP distributed fruits to patients on PM Modi’s birthday, plantation done at SSJ University

PM Modi's birthday

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 17 सितंबर 2020— प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा ने जहां अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे वहीं नवस्थापित एसएसजे विवि में पौधरोपण किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया। इस मौके पर कार्यकर्तातों ने प्रधानमंत्री के दीर्घजीवन की कामना की और कहा कि कोविड संक्रमण पर एक नेतृत्वकर्ता के रूप में मोदी की भूमिका सराहनीय रही है और देश की जनता में इस संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने जो हिम्मत पैदा की है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, डीसीबी के अध्यक्ष ललित सिंह लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, विनीत बिष्ट,लता पांडे,जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, लता बोरा, नगर महामंत्री मनोज जोशी, संजय साह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण पंत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शैलेंद्र शाह, देवेंद्र सत्यपाल, बीना नयाल, दीपक पांडे, रमेश मेर, दीप्ति सोनकर, हरीश त्रिपाठी, भावेश जोशी, विद्या बिष्ट, लीला बोरा, लता पांडे, पूनम पालीवाल चंपा पांडे, मीना भैसोड़ा, लक्की वर्मा, कृष्ण बहादुर, अभय कुमार, आनंद कनवाल, जगत भट्ट, चंदन लाल, ललित भाकुनी, राजेन्द्र प्रसाद, ललित बिष्ट, दयाशंकर शंकू, नवीन बिष्ट, संतोष कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मोदी के जन्म दिन (PM Modi’s birthday)पर एसएसजे विवि में में आयोजित हुआ पर्यावरण सेवा दिवस

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 70 वां जन्मदिन पर्यावरण सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। पर्यावरण सेवा दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो एन एस भंडारी ने पौधरोपण किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।इसी क्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएस भंडारी की अगुवाई में विश्वविद्यालय में पर्यावरण सेवा सप्ताह के अन्तर्गत पौधरोपण कार्यक्रम कर विधिवत उदघाटन किया गया।

PM Modi's birthday

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने को एक राष्ट्र के सेवक के रूप में अपना जीवन अर्पित किया है।उनके द्वारा पर्यावरण के संरक्षण, स्वच्छता आदि अभियानों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का कार्य किया है।प्रो भंडारी ने कहा कि हमें पर्यवरण के संरक्षण की दिशा में कदम उठाना चाहिए जो पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने सप्ताह को पर्यावरण सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया।जिसमें सप्ताह में पौधरोपण ,स्वच्छता कार्यक्रम,कोविड -19 के प्रति जनजागरुकता ,निशुल्क योग शिविर आदि कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ विपिन जोशी,77 वीं एनसीसी वाहिनी अल्मोड़ा परिसर के एनसीसी अधिकारी कैप्टन देवेंद्र सिंह बिष्ट,योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट,डॉ धनी आर्या, सामाजिक कार्यकर्ता भुवन भास्कर सिंह राठौड़ ,चन्दन लटवाल,विनीत कांडपाल,वीरेंद्र पथनी, गोविन्द सिंह ,ऋतिक गोश्वामी, 77 वीं एन सी सी वाहिनी अल्मोड़ा की सब यूनिट के सीनियर अंडर ऑफिसर दीपक कैड़ा, कैडेट ज्योति पपोला ,कल्पना कांडपाल,उमा जोशी,गरिमा सनारी,राधा भट्ट,मिन्नी रावत,दीक्षा बिष्ट,कविता बोरा,निकिता राना, कविता गोश्वामी,दीक्षा मेहरा,राहुल व कैडेट अक्षत बिष्ट आदि उपस्थित थे।